गोहाना : नशा करके अपने ही भाई पर किया हमला , मामला दर्ज

गांव नगर में विक्की के भाई ने नशा करके उससे मारपीट की। उसका गला पकडक़र सिर दीवार पर पटक दिया। शोर मचाने पर उसका भाई भाग गया। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
विक्की ने पुलिस को बताया कि उसका भाई विजय शनिवार देर रात को नशा करके घर पर आया। वह आते ही उसे गाली देने लगा। वह घर से बाहर जाने लगा तो उसने रास्ता रोकर उससे मारपीट की। इसके बाद गला पकडक़र सिर दीवार से दे मारा। उसके सिर में चोट लग गई। शोर मचाने पर उसकी पत्नी व पिता पहुंच गए। इसके बाद उसका भाई धमकी देकर चला गया।
विक्की ने पुलिस को बताया कि उसका भाई विजय शनिवार देर रात को नशा करके घर पर आया। वह आते ही उसे गाली देने लगा। वह घर से बाहर जाने लगा तो उसने रास्ता रोकर उससे मारपीट की। इसके बाद गला पकडक़र सिर दीवार से दे मारा। उसके सिर में चोट लग गई। शोर मचाने पर उसकी पत्नी व पिता पहुंच गए। इसके बाद उसका भाई धमकी देकर चला गया।