गाजियाबाद : मुंह दबाकर पति ने की पत्नी की हत्या , बोला - बीमारी से हुई मौत ,5 साल के बेटे ने खोले राज

  1. Home
  2. Breaking news

गाजियाबाद : मुंह दबाकर पति ने की पत्नी की हत्या , बोला - बीमारी से हुई मौत ,5 साल के बेटे ने खोले राज

gaziabad


गाजियाबाद के मसूरी इलाके में पति ने तकिये से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद पूरे गांव और रिश्तेदारों को बताया कि बीमारी के कारण मौत हुई है। लेकिन 3 दिन बाद मृतका के 5 साल के बेटे ने सच का खुलासा किया। फिलहाल पुलिस ने पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के भाई ने बताया कि हत्यारोपी पति उसके चरित्र पर शक करता था। अब मजिस्ट्रेट की परमिशन का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
हापुड़ जिले में पिलखुवा के रहने वाले इमरान ने 8 साल पहले छोटी बहन रुखसार का निकाह गांव सलाई के रहने वाले शाहनवाज से किया था। फिलहाल दंपति बीते चार महीने से गाजियाबाद के कस्बा मसूरी में जाहिद उर्फ प्रधान के मकान में रह रहे थे।
परिवार में दो बच्चे अलीसा (7 साल) और उजैर उर्फ बबलू (5 साल) हैं। 19 अगस्त की रात रुखसार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति शाहनवाज ने ससुरालवालों को फोन पर सूचना दी कि रुखसार की बीमारी से मौत हो गई है। ससुरालवाले मसूरी में आए और शव को लेकर चले गए। हापुड़ में उन्होंने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
मृतका के भाई इमरान ने बताया कि बहन की मौत के 5 दिन बाद 21 अगस्त को भांजे उजैर उर्फ बबलू ने बताया कि मेरे पापा ने रात को मारपीट करके अम्मी के मुंह पर तकिया रख दिया था। फिर उनके ऊपर बैठ गए थे। जिससे मेरी अम्मी की मृत्यु हो गई। हमें शक है कि इस घटना में शाहनवाज की मौसी का बेटा गुलफाम भी शामिल रहा है। क्योंकि वो लगातार इस घटना के बाद से शाहनवाज के मोबाइल पर कॉल कर रहा था।
इस मामले में शाहनवाज पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चूंकि शव को दफनाया जा चुका था, इसलिए अब मजिस्ट्रेट के आदेश पर उसे कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।'

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National