IBPS PO Result 2023: IBPS PO के प्री-एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

  1. Home
  2. Breaking news

IBPS PO Result 2023: IBPS PO के प्री-एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ibps po 2023 pre result date,ibps po result 2023,ibps po pre result 2023,ibps po 2023 result,ibps po 2023 prelims result,ibps po pre result,ibps po 2023 prelims result date,ibps po 2023,ibps po pre 2023 result date,ibps po result,ibps po result 2023 out,ibps result,ibps po result 2023 today,ibps po prelims result 2023,ibps po 2023 pre result,ibps po pre result date,ibps po 2023 pre result out,ibps po pre 2023 result day,ibps po pre result date 2023


IBPS PO Pre Result 2023: भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने पीओ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अब मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। 

मुख्य परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी और इसमें 155 प्रश्न होंगे। कुल अंक 200 हैं और परीक्षा की अवधि 3 घंटे है।

प्रत्येक उम्मीदवार को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के प्रत्येक परीक्षण में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी और 

साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने पर विचार करने के लिए न्यूनतम कुल अंक भी प्राप्त करना होगा।

इन बैंकों में होगी भर्ती 
बैंक ऑफ इंडिया  224 पद

केनरा बैंक 500 पद

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 2000 पद

पंजाब नेशनल बैंक 200 पद

पंजाब एंड सिंध बैंक 125 पद

IBPS PO Result ऐसे करें चेक
आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

होम पेज पर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National