नारनौल में पड़ी आयकर विभाग की रेड, इस व्यापारी पर पड़ा छापा

  1. Home
  2. Breaking news

नारनौल में पड़ी आयकर विभाग की रेड, इस व्यापारी पर पड़ा छापा

Income Tax Return,ITR filing,Income Tax Department, ITR Refund, Income Tax Notice,आयकर विभाग, इनकम टैक्स डिपॉटमेंट, इनकम टैक्स नोटिस, आईटीआर फाइलिंग, इनकम टैक्स नोटिस के प्रकार, आयकर रिटर्न, आईटीआर दाखिल करना, आयकर विभाग, आईटीआर रिफंड, आयकर नोटिस,


हरियाणा के नारनौल में एक पंजाबी घी एवं चीनी व्यापारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की  रेड पड़ी है. इनकम टैक्स की टीम ने व्यापारी की नई मंडी स्थित दुकान व मकान पर रेड की है। यहां तक की आयकर विभाग की टीम के साथ बीएसएफ के जवान भी रेड में मौजूद हैं।

बता दें कि दुकान की फर्म का नाम दर्शनलाल अशोक कुमार है। यह रेड इनकम टैक्स पंचकूला की टीम ने की है. हालांकि रेड की सूचना मिलने के बाद शहर थाना से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

जानकारी अनुसार, यह फर्म छत्तीसगढ़ व दिल्ली में भी इसी तरह का व्यापार करती है। वहीं आस पड़ोस के लोगों के अनुसार फर्म मालिक हितैष मदान कई दिनाें से घर पर नहीं दिखाई देते न ही वे फर्म में मिलते हैं।

खबर तो यह भी है कि व्यापारी हितेश मदान के नारनौल में कई व्यापार हैं, जो यहां से सब कुछ लेकर फरार है. हालांकि घी और चीनी के व्यापार के अलावा इसका एक मैरिज पैलेस भी नारनौल में भी है।

वहीं आयकर विभाग ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन नारनौल में घी व चीनी व्यापारी के घर पर रेड के बाद से व्यापारियों में माहौल अलग है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National