इनफ्लुएंसर ने हिना खान की बीमारी को बताया झूठा , लोगो ने दिया रिएक्शन

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे कठिन समय से गुजर रही हैं. हिना को देश से ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी उन्हें जल्द ठीक हो जाने की दुआएं मिल रही हैं, लेकिन अपने ही देश के एक नामी इनफ्लुएंसर को लगता है कि हिना ये सब ड्रामा कर रहा ही. वो झूठ बोल रही हैं. इनफ्लुएंसर का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ. सोशल मीडिया यूजर्स ने रियेक्ट करना शुरू कर दिया.
इस खबर के बाद जहां परिवार, दोस्त, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और उनके फैंस हिम्मत बांध रहे हैं. वहीं, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कंटेस्टेंट बन नजर आए पुनीत सुपरस्टार का रिएक्शन सामने आया है. पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसे फेक बताया.
पुनीत के मुताबिक, हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की झूठी खबर फैलाई है. अपने वीडियो में वह कहते हैं- ‘अगर हिना खान को सच में कैंसर जैसी बीमारी हुई है, तो भाई अपने अकाउंट से अपनी बीमारी का पोस्ट कौन करता है? अपनी बीमारी की रिपोर्ट की पोस्ट कौन करता है? भाई इन लोगों ने क्या कर रखा, इन्फ्लुएंसर ने आजकल अपनी बीमारी बहाना रख रखा है और सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिससे उनके लाइक, फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ जाएं.’पुनीत ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता हिना खान को कैंसर हुआ है. मुझे नहीं लगता…अभी कुछ दिन बाद देख लेना एक पोस्ट और आएगी कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. थैंक यू फैंस, आपकी दुआ मेरे काम आई.’