amazon : iphone 13 हुआ सस्ता , अमेज़न पर लगी summer सेल
अमेजॉन ग्रेट समर sale 2024 अपने ग्राहकों के लिए अभी भी लाइव (live)चल रही है। जिसमें एक से बढ़कर एक ऑफर्स लगातार चल रहे हैं। अगर आप भी इन ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इन Apple iPhone 13 को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस iphone 13 में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इनमें 128 जीबी तक का स्टोरेज और लार्ज डिस्प्ले भी मिल जाता है, जिससे आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इतना ही नहीं इस आईफोन में आपको कलर के लिए भी ढेरों ऑप्शंस दिए हैं। इसने टॉप रेटिंग और सेलिंग का भी रिकॉर्ड बनाया है।
यह आईफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ दिया जा रहा है। यह देखने में शानदार है। इसमें 128 GB की स्टोरेज मिल जाती है। इतना ही नहीं इस Apple iPhone 13 में दिए गए एक से बढ़कर एक फीचर्स भी आपको बेहद पसंद आएंगे। यह आईफोन वॉटर रेसिस्टेंट है। इसमें पांच स्टनिंग कलर मिल रहे हैं। इसमें दिया गया 12 मेगापिक्सल का कैमरा नाइट मोड में बढ़िया पिक्चर्स क्लिक करता है।
Amazon Great Summer Sale में Apple iphone 13 पर 18 % का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है जिसके कारण ये 48999 /- का मिल रहा है और इसके अलावा अन्य iphones मॉडल्स पर भी दमदार छूट मिल रही है।
यदि आप भी अपने लिए आईफोन 13 लेना चाहते हैं, तो फटाफट इसे अमेजन सेल से आर्डर कर सकते हैं।