असम: पत्नी की कैंसर से हुई मौत , उसके 10 मिनट बाद ही IPS अफसर ने खुद को मारी गोली

  1. Home
  2. Breaking news

असम: पत्नी की कैंसर से हुई मौत , उसके 10 मिनट बाद ही IPS अफसर ने खुद को मारी गोली

assam


असम से एक बहुत दर्दनाक मामला सामने आया है. पत्नी से गहरा प्रेम करने वाले एक वरिष्ठ IPS ऑफिसर ने ऐसा कदम उठाया कि देखने और सुनने वाले सन्न हैं. गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में असम के गृह सचिव की पत्नी ने कैंसर से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया. इसके कुछ ही मिनटों बाद स्टाफ से उन्होंने पत्नी के शव के पास बैठक प्रार्थना करने के लिए प्राइवेसी की मांग की. जैसे ही सब बाहर गए उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना से हर कोई हैरान है. 44 वर्षीय आईपीएस शिलादित्य चेतिया को राष्ट्रपति से वीरता पदक मिल चुका था. 
 रिपोर्ट के अनुसार , चेतिया की पत्नी अगामोनी बोरबरुआ (40) की मौत नेमकेयर अस्पताल में दोपहर को 4 बजकर 25 मिनट पर हुई थी. इसके 10 मिनट बाद चैतिया मेडिकल स्टाफ से थोड़ी प्राइवेसी की मांग करते हुए और ये बोलते हुए कि वो अपनी पत्नी के शव के पास बैठ कर उनके लिए प्रार्थना करना चाहते हैं उनके आईसीयू कैबिन में गए थे. इसके बाद मेडिकल स्टाफ वहां से बाहर चला गया और कुछ ही पल में सबको गोली चलने की आवाज सुनाई दी.
नेमकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश बारुआ ने कहा, "हम जल्दी से आईसीयू कैबिन में भागे और हमने देखा कि वो अपनी पत्नी के शव के साथ लेटे हुए हैं और हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन हम उन्हें नहीं बचा पाए. उन्होंने खुद को गोली मार ली थी."

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National