कैथल पुलिस के ASI केस दर्ज, रेप केस के आरोपी से मांगी थी रिश्वत, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा के कैथल में कैथल पुलिस के ASI के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने केस दर्ज किया है। ASI पर गंभीर आरोप लगे है। जानकारी के अनुसार, ASI ने एक रेप केस के मामले में आरोपी के परिजनों को बाहर निकालने के लिए करीब 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो गई थी।
रंगे हाथ गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में ACB ने ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ना चाहा था लेकिन वह बच निकला था। लेकिन अब विभाग ने कॉल रिकॉर्डिंग को आधार बनाते हुए अब एसीबी ने मोबाइल में हुई रिकॉर्डिंग के आधार पर केस दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू की है।
यह था मामला
हरियाणा के कैथल के रहने वाले प्रदीप कुमार के खिलाफ एक महिला ने थाना सिविल लाइन में रेप का केस दर्ज कराया था। महिला द्वारा दर्ज कराई गई FIR में प्रदीप के साथ उसकी मां, बहन व जीजा को भी आरोपी बनाया गया था। मामले में जांच थाना सिविल लाइन में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (ASI) जगभान कर रहे थे।
प्रदीप कुमार के अनुसार, एएसआई जगभान ने उसके परिवार के सदस्यों के नाम एफआईआर से हटाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। उससे 50 हजार रुपए मांगे थे और 40 हजार रुपए में बात तय हो गई थी। उसने एएसआई से हुई बात को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था। बाद में एसीबी ने जगभान को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया, लेकिन जानकारी लीक होने से वह बच गया। एसीबी एक सप्ताह से मामले में जांच कर रही थी।
ASI जगभान के खिलाफ अब अंबाला स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो थाने में एफआईआर नंबर 9 दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने पहले से ही आरोपी की रिश्वत मांगने की बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी, जिसे एसीबी ने मुख्य सबूत के रूप में लिया और उसी आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी में पता चला है कि जगभान के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं। एक मामले में वह पहले ही सस्पेंड चल रहा है। अब दूसरा मामला दर्ज होने के बाद उसकी दिक्कत बढ़ गई है। उसके सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। वहीं एएसआई के खिलाफ केस दर्ज होने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा है।