फिल्मों की सफलता को कमाई से आंका जाता है, जैसे कला के कोई और मायने ही नहीं हैं: कंगना
ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुधवार को कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म की सफलता को उसके द्वारा कमाए गए पैसों से आंका जाता है, जैसे कला के कोई और मायने ही नहीं हैं। उन्होंने कहा, "यह इंडस्ट्री अरबों-खरबों कमाने वाले बिज़नेस की तरह नहीं है। यही वजह है कि कलाकारों को पूजा जाता है, कारोबारियों को नहीं।"