अरविन्द केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार , आज होनी थी कोर्ट में सुनवाई

  1. Home
  2. Breaking news

अरविन्द केजरीवाल को CBI ने किया गिरफ्तार , आज होनी थी कोर्ट में सुनवाई

delhi


दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को अब CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट (ट्रायल कोर्ट) में पेश किया था, जहां से कोर्ट की इजाजत लेकर CBI ने उनकी गिरफ्तारी की। इससे पहले CBI ने 25 जून को रात 9 बजे तिहाड़ जाकर शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल से पूछताछ की थी। केजरीवाल की जमानत को लेकर आज ही सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है। पहले ही अनुमान था कि CBI भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। अब अगर सुप्रीम कोर्ट ने  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविन्द केजरीवाल को जमानत दे भी दी तो भी वे जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।
CBI और ED ने दिल्ली शराब नीति मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर अगस्त 2022 में केस दर्ज किए थे। ED ने 21 मार्च को शराब नीति मामले में केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ भेजा गया। 25 जून को तिहाड़ में केजरीवाल के 87 दिन पूरे हो गए हैं। 
दिल्ली शराब नीति मामले में ED और CBI का आरोप है कि केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली शराब नीति में हेरफेर करने के लिए साउथ ग्रुप के मेंबर्स से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली। AAP ने घोटाले के रुपयों का एक हिस्सा 2022 में गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान इस्तेमाल किया था। इस तरह AAP ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध किया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National