15 सालों से खरखौदा की हो रही अनदेखी, अब सबक सिखाएगी जनता : पवन खरखौदा

  1. Home
  2. Breaking news

15 सालों से खरखौदा की हो रही अनदेखी, अब सबक सिखाएगी जनता : पवन खरखौदा

haryana


खरखौदा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा ने कहा कि खरखौदा विधानसभा क्षेत्र पिछले 15 सालों से अनदेखी हो रही है लेकिन बार खरखौदा की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। खरखौदा के लोग बदलाव के मूड में है और जनता का साथ और आशीर्वाद भाजपा के साथ है जिससे इस बार खरखौदा में कमल खिलना तय है।

haryana

पवन खरखौदा ने सोमवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत भोवापुर की जरनल चौपाल, नसीरपुर में पुराना शिव मंदिर चौपाल, लिवान की हरिजन चौपाल, राठधाना में सुनारों वाली धर्मशाला में आयोजित जनसभाओं में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछली बार खरखौदा की जनता ने कांग्रेस को मौका दिया लेकिन वह अब जनता बहकावे में नहीं आएगी। हमें अपना प्रतिनिधि ऐसा चुनना चाहिए जो सुलभता से उपलब्ध हो और सुलभता से हमारे लिए विकास के काम करा सके। अब यह विधानसभा चुनाव एक बार फिर से खरखौदा का भाग्य तय करेगा। जनता ने साथ दिया तो खरखौदा में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि यह न्याय और सत्य की लड़ाई है जिसे अब खरखौदा की जनता लड़ेगी। यह चुनाव खरखौदा को आगे बढ़ाने का चुनाव है और यह जिम्मेदारी जनता की है। विधायक को हर साल करोड़ों की ग्रांट मिलती है लेकिन खरखौदा क्षेत्र में पिछले 15 सालों में कोई विकास नहीं हुआ। खरखौदा में अबकी बार 36 बिरादरी का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि सभी को मतदान अवश्य करना है। आने वाली 5 अक्तूबर को कमल के फूल का सामने वाला बटन दबाकर अपनी सरकार बनाने का काम करें। यह मौका ना गवाते हुए भाजपा सरकार को चुनें और खरखौदा के विकास के लिए अपना योगदान दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National