जानिए आज का राशिफल : कर्क , मिथुन राशि वालो हो जाओ सतर्क

  1. Home
  2. Breaking news

जानिए आज का राशिफल : कर्क , मिथुन राशि वालो हो जाओ सतर्क

rashifal


आने वाले 7 दिनों तक 4 राशि वालों को संभलकर रहने की जरूरत है। कारोबार और करियर में बाधा आ सकती है। चलिए देखते है कौन कौनसी है ये राशियां। 
29 अप्रैल से 05 मई तक का समय विशेष रहने वाला है। क्योकि इसमें शीतलाष्टमी, बरूथनी एकादशी के व्रतों का आगमन होगा और सप्ताह भी प्रदोष व्रत के साथ समाप्त होगा। 29 अप्रैल को चंद्रमा धनु से मकर में आएंगे और फिर दो मई को कुंभ राशि में जाएंगे। यहां से चंद्रमा चार मई को मीन राशि में पहुंचेंगे। 

मेष - इस सप्ताह मेष राशि वालों को अपने ऑफिस में सतर्क रहना है, उनकी आय में बढ़ोतरी होने की स्थिति बन रही है। करियर में भी ग्रोथ होने की स्थिति बन रही है। व्यापारियों को व्यापार में लाभ होगा किंतु इसके साथ ही हानि भी हो सकती है। युवा वर्ग को संस्कार नहीं छोड़ने है और न ही किसी के बहकावे में आना है, दूसरों के झगड़े में पड़ने से बचे। ऑफिस में व्यस्त रहने के कारण परिवार को कम समय दे पाएंगे। चोट लगने की आशंका है इसलिए बचकर रहे। 


वृष - इस राशि वालो एक बात का खास ख्याल रखना है कि ऑफिस में बॉस के आदेशो का पालन करना है उनसे किसी भी तरह की बहस नहीं करनी है। व्यापारियों को काम के साथ ही प्रचार प्रसार पर भी ध्यान  करना होगा।  करियर बनाने वाले युवा जी जान से जुट जाएं। आप घर परिवार में अपना समय जरूर देना है और सबके साथ मिल कर हंसने बोलने का वातावरण बनाना है। 


मिथुन- ऑफिस में कार्य करते समय सीमा से अधिक मजाक नहीं करना है नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते है। बिजनेस करने वालों के सामने रुकावट आ सकती हैं जिनका सामना सूझबूझ के साथ करना होगा, बिलिंग में भी अलर्ट रहना होग। इस सप्ताह में ग्रहों की स्थिति परिवार में अनबन का माहौल बना सकती है, भाई और पिता से विवाद करने से हर हाल में बचना है। वाहन चलाते समय सावधान रहना है।


कर्क - अपने ऑफिस में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना रखे। व्यापारियों को इस सप्ताह लाभ कमाने के लिए दिमाग तो लगाना ही होगा, साथ ही कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। युवा वर्ग अपने लक्ष्य पर ही फोकस करें और  उसे पाने के लिए कड़ी महनत करे। जो लोग घर से दूर रहते है और घर जा रहे हैं, तो पत्नी और बच्चों  के लिए कोई सामान जरूर ले जाएं। स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा लेकिन मन किसी बात को लेकर उदास हो सकता है। 


सिंह - ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, उसे प्रसन्नता के साथ स्वीकार करें। व्यापारी वर्ग को ईमानदारी के साथ कार्य करना है और अपने उत्पाद की क्वालिटी का ध्यान रखना होगा, इससे मार्किट में आपकी अच्छी छवि बनेगी। जिन युवाओं की शिक्षा पूरी हो गयी है और आजीविका की तलाश में कर रहे हैं उन्हें इस सप्ताह खुशखबरी मिल सकती है। जीवन साथी का ध्यान रखना होगा, उन्हें गिरने या किसी कार्य को करने के दौरान चोट लग सकती है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए। 


कन्या - इस राशि के लोगों को कार्यालय में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है , जिनका सामना आप  अपनी सूझबूझ और कठिन परिश्रम से ही कर सकते हैं। व्यापारी वर्ग को इस सप्ताह में लाभ होगा लेकिन ध्यान रहे उसे काम धंधा बढ़ाने में लगाना है। युवा ऊर्जावान होकर कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी जान से मेहनत कर सफलता पा सकते हैं। परिवार में किसी तरह का धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है या फिर अपने निकटतम लोगों के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। शरीर में किसी भी तरह का इंफेक्शन है तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। 


तुला - ऑफिस में तुला राशि के लोगों को अपने मालिक के प्रति पूरी निष्ठा भाव रखकर काम करना होगा। युवा ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करे। इस सप्ताह आपको अपनी मां की हर तरह से सेवा करनी है, उनके लिए फल आदि के साथ ही यदि दवाओं की आवश्यकता हो तो वह भी लाकर दें।  ध्यान रखें कि आपका स्वाद आपकी सेहत को भी खराब कर सकता है। 


वृश्चिक - इस राशि के लोगों की करियर की क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी लेकिन मन लगाकर काम करें जो भी दिक्कतें आएंगी उनका समाधान खुद ही निकालने का प्रयास करे। व्यापारी वर्ग अपने प्रतिष्ठान में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी के कार्य की खुद ही समीक्षा करें और जिसके काम में भी लापरवाही या ढीलापन नजर आए, उसे बताए।  विद्यार्थी वर्ग अपने पढ़ाई पर ही फोकस करें तभी परीक्षाओं को अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे।  यही स्थिति कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी  है, जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए और यदि उनकी तबीयत जरा भी खराब है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाने ले जाएं। गर्भवती महिलाओं को अपने और अपने गर्भस्थ शिशु का ध्यान रखना होगा, पौष्टिक आहार ही लेना है । 


धनु - धनु राशि के लोगों को वाणी को मधुर बना कर रखना होगा ताकि किसी को आपके बोलने से पीड़ा न पहुंचे. जो व्यापारी लोन ले रहे हैं वो इस बात का भी ध्यान रखें कि पैसों को बिजनेस बढ़ाने में लगाना है, निजी खर्चों में नहीं।  बेमतलब लोन लेना ठीक नहीं है। युवा वर्ग अच्छे विचारवान लोगों के संपर्क में रहें और उनसे कुछ न कुछ सीखने का प्रयास भी करें। घर में यदि किसी तरह की खटपट हो जाए तो उसे दिल पर न लें। बीपी बढ़ सकता है। 


मकर - ऑफिस में काम करते समय सचेत रहते हुए अपने दिए गए कार्य पर ही फोकस करना होगा, फालतू बातों में फंसे तो आपकी कही बातों के कारण आप मुश्किल में पड़ सकते है। व्यापारी वर्ग को वर्तमान में लाभ कमाने की छोटी योजनाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। युवा वर्ग पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दें खास तौर पर वो जिन्हें प्रेजेंटेबल जॉब में जाना है। 


कुंभ - कुंभ राशि के लोगों को टीम का पूरा सहयोग मिलेगा। दुकान या गोदाम में जरूरत से ज्यादा स्टॉक न रखें क्योंकि अधिक स्टाक होने पर यदि पूरी बिक्री न हुई तो नुकसान हो सकता है।  युवा वर्ग कहीं मौज मस्ती करने के लिए बाहर जा सकते हैं जिससे खुश भी होंगे किंतु इस बात को भी याद रखें कि किसी भी चीज की अधिक ठीक नहीं होती। सप्ताह भर सब कुछ ठीक चलने के बाद भी संतुष्टि और प्रसन्नता का अभाव रहेगा। 


मीन - ऑफिशियल कार्य के लिए  टूर पर कहीं दूर भेजा जा सकता है जिसमें कुछ दिन भी लग सकते हैं। युवाओं को दुर्व्यसन करने वालों से दूर ही रहना चाहिए नहीं तो संगत का असर आ सकता है। कुछ समय माता-पिता, पत्नी और बच्चों को दें ताकि काम धंधे के तनाव को कुछ देर के लिए भुला सक।  नेत्रों में किसी तरह की परेशानी हो सकती है, किंतु कोई भी दवा चिकित्सक से पूछ कर ही इस्तेमाल करें। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National