असंध : छत के रास्ते दुकान के अंदर घुसकर चोरी किए 1.5 लाख रूपये
असंध के मेन बाजार स्थित गुरद्वारा चौक में रात को चोरों ने घुसकर डेढ़ लाख रुपए की नकदी की चोरी की। चाेराें ने दुकान की छत के रास्ते से दुकान के घुसे। अंदर घुसकर चाेराें ने काउंटर के तीन दराजाें के लॉक को तोड़कर डेढ़ लाख रुपए की नगदी चोरी कर लिए। जब दुकानदार ने सुबह दुकान खोली तो अंदर लॉक टूटे मिले।
शिवकुमार निवासी बालाजी कालोनी ने बताया कि उसकी मेन बाजार असंध के गुरुद्वारा चौक में शिव किराना स्टोर के नाम से दुकान है। रोज की तरह वह रात 8 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गये थे। सुबह 8 बजे जब वह खुद दुकान पर आया और दुकान खोली तो देखा कि दुकान के काउंटर की 3 दराजो के लॉक तोड़े हुए थे। चोर गल्ले का लॉक तोड़कर उसमें से करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी चोरी करके ले गए। उसने आसपास चाेराें के बारे में तलाश की। लेकिन उसे कोई सुराग नहीं मिला।
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर चाेरी के तहत केस दर्ज कर लिया है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा। दुकानदार शिवकुमार ने बताया कि दुकान के अंदर ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां हैं। ऊपर सीढ़ियों के दरवाजे की अंदर से कुंडी लगी हुई थी। चाेरी पीछे से दुकान की छत पर चढ़े और अंदर की कुंडी कैसे खाेली गई। अभी तक यह क्लियर नहीं हाे पाया है। दुकानदार ने बताया की कुंडी थोड़ी लूज थी। दरवाजे के हिलाने पर खुल गई हाेगी। वहां से चाेराें ने घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस उसी रास्ते से वापस लौट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है।
शिवकुमार निवासी बालाजी कालोनी ने बताया कि उसकी मेन बाजार असंध के गुरुद्वारा चौक में शिव किराना स्टोर के नाम से दुकान है। रोज की तरह वह रात 8 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गये थे। सुबह 8 बजे जब वह खुद दुकान पर आया और दुकान खोली तो देखा कि दुकान के काउंटर की 3 दराजो के लॉक तोड़े हुए थे। चोर गल्ले का लॉक तोड़कर उसमें से करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी चोरी करके ले गए। उसने आसपास चाेराें के बारे में तलाश की। लेकिन उसे कोई सुराग नहीं मिला।
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर चाेरी के तहत केस दर्ज कर लिया है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा। दुकानदार शिवकुमार ने बताया कि दुकान के अंदर ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां हैं। ऊपर सीढ़ियों के दरवाजे की अंदर से कुंडी लगी हुई थी। चाेरी पीछे से दुकान की छत पर चढ़े और अंदर की कुंडी कैसे खाेली गई। अभी तक यह क्लियर नहीं हाे पाया है। दुकानदार ने बताया की कुंडी थोड़ी लूज थी। दरवाजे के हिलाने पर खुल गई हाेगी। वहां से चाेराें ने घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस उसी रास्ते से वापस लौट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है।