सोनीपत के इन गांवों में होने जारी बड़ी कार्रवाई, जारी हुआ आदेश

  1. Home
  2. Breaking news

सोनीपत के इन गांवों में होने जारी बड़ी कार्रवाई, जारी हुआ आदेश

JCB


हरियाणा के सोनीपत जिले बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां कोर्ट के आदेश के बाद गोहाना उपमंडल में करीब 36 गांवो पर कार्रवाई की तैयारी चल पड़ी है।  High Court  आदेश पर इन गांवो में अवैध कब्जों धारको पर बुलडोजर चलने के आदेश जारी हो चुके है। 

इन गांवों में होगी कार्रवाई
गढ़ी सराय नामदार खां
बड़ौतासिवाना
कथूरा
कैलाना खास
शामड़ी सिसान
शामड़ी लोहचब
शामड़ी
रभड़ा
माहरा
ठसका
मिर्जापुर खेड़ी
मोई हुड्डा, मदीना
नूरण खेड़ा
गंगाना
घड़वाल
रिंढाना
बरोदा
कासंडी
चिड़ाना
भंडेरी
जसराणा
छिछड़ाना समेत 36 गांव पर कार्रवाई के आदेश जारी है। 

बता दें कि प्रशासन के इस आदेश से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। कई गांवों में अवैध जमीन पर पक्के मकान बनाए गए हैं। इसी को लेकर प्रशासन ने भी पूरी फोर्स के साथ अवैध कब्जे हटाने की तैयारियां शुरु कर दी है। 


कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त: गोहाना एसडीएम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई है. प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National