हरियाणा के कैथल में हुई बड़ी गिरफ्तारी, SHO को किया ACB ने अरेस्ट

एंटी करप्शन ब्यूरो कैथल की टीम ने शुक्रवार की शाम गुहला के थाना प्रभारी रामपाल को मारपीट का मामला रद्द करने की एवज में 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू किया है। टीम ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी इस केस में 20 हजार की राशि पहले ही ले चुका था।
जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के इंचार्ज सूबे सिंह सैनी ने बताया कि इस संबंध में उन्हें चीका के शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ एक मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया था। मामले को रद्द करने को लेकर गुहला के थाना प्रभारी रामपाल द्वारा उससे 50 हजार की मांग की। उसने बताया कि वह गरीब आदमी तथा रिश्वत देने में समर्थ नहीं है, लेकिन इसके बावजूद थाना प्रभारी नहीं माना। उसने थाना प्रभारी को इससे पूर्व 20 हजार की राशि दे दी थी। इसके बाद आरोपी ने 30 हजार ओर देने की मांग की।
सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी थाना प्रभारी को रंगेहाथ काबू करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए रेडिंग पार्टी का गठन किया गया। जैसे ही शुक्रवार शाम शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने आरोपी थाना प्रभारी रामपाल को रिश्वत की 30 हजार की राशि दी तो इशारा पाते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने थाना प्रभारी को काबू कर लिया।