हरियाणा में हुई बड़ी गिरफ्तारी, पानीपत ACB ने की बड़ी कार्रवाई

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा में हुई बड़ी गिरफ्तारी, पानीपत ACB ने की बड़ी कार्रवाई

हरियाणा में हुई बड़ी गिरफ्तारी, पानीपत ACB ने की बड़ी कार्रवाई


ए.सी.बी. की रोहतक टीम द्वारा कल दिनांक 14.02.2025 को  मुकदमा न. 12 दिनांक 02.12.2019 धारा 384, 506, 120-बी भा.द.स. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में फरार चल रहे तीसरे आरोपी प्रदीप को भी गिरफतार किया गया है। आरोपी को आज दिनंाक 15.2.2025 को माननीय न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, सोनीपत के सम्मुख पेश किया गया है। जिसको माननीय अदालत के आदेश उपरान्त जिला जेल सोनीपत में बंद करवाया गया


मामला यह था कि श्री प्रदीप राणा निवासी गांव फाजिलपुर, जिला सोनीपत द्वारा ए.सी.बी. रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप था कि वह कार्यालय सिविल सर्जन, सोनीपत में बतौर एस.ए. के पद पर कार्यरत है। बलजीत निवासी किवाना, जिला पानीपत द्वारा उसके व उसके साथ कार्यालय में तैनात  नरेश लिपिक के विरूद्व बलजीत के भाई प्रदीप निवासी किवाना जिला पानीपत द्वारा उसके जीजा विजय कुमार से गोद ली गई उसकी लडकी प्रियांशी के रिकार्ड में उसका व उसकी पत्नी का नाम बतौर माता पिता दर्ज करवाने की ऐवज में उनके द्वारा उससे  4,000/-रू. बतौर रिश्वत मांगने बारे मुकदमा नं. 11 दिनांक 31.10.2019 धारा 7 पी.सी. एक्ट, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में दर्ज करवाया था। (इस अभियोग में उसका नाम प्रदीप की जगह प्रवीण लिखवाया गया है।) बलजीत आरोपी उपरोक्त द्वारा उनके विरूद्व दर्ज उपरोक्त मुकदमा में सजा करवाने का भय दिखाकर व नाजायज दबाव बनाकर उससे 2,00,000/-रू. नकद व 1,50,000/-रू. चैक के माध्यम से रिश्वत राशी की मांग की गई है।


  दिनांक 02.12.2019 को ए.सी.बी. रोेहतक की टीम द्वारा उपरोक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुये आरोपी बलजीत निवासी गांव किवाना,  जिला पानीपत को 2,00,000/-रू. नकद  व 1,50,000/-रू. बैंक चैक सहित तहसील परिसर, गन्नौर से गिरफतार किया गया था। आरोपी की गिरफतारी के समय उसके साथ उसका भाई प्रदीप व उसका जीजा विजय कुमार थे वो दोनोे उस समय मौका से फरार हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में अभियोग संख्या 12 दिनांक 02.12.2019, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज किया गया।


इस प्रकरण में तफतीश के दौरान आरोपी बलजीत के भाई प्रदीप व उसके जीजा विजय कुमार की संलिप्ता बारे साक्ष्य/तथ्य प्राप्त होने पर आरोपी विजय कुमार को ए.सी.बी. टीम रोहतक द्वारा दिनांक 25.10.2021 को उसके द्वारा माननीय अदालत में किये गये आत्म समपर्ण उपरान्त गिरफतार किया गया है तथा दिनांक 27.09.2022 को ए.सी.बी. रोेहतक द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी बलजीत व विजय कुमार के विरूद्ध चालान (चार्जशीट) माननीय न्यायालय, सोनीपत में दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National