सोनाक्षी - जहीर की शादी का पहला इनविटेशन मिला सलमान खान को , मेकअप आर्टिस्ट ने किया दावा

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। फिर इसी दिन शाम को मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी होगी। इस शादी से जुड़ी जानकारी जहीर इकबाल के मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग ने दी है। राजू एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं। वे 35 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।
राजू ने बताया कि जहीर ने उन्हें 22 तारीख को खास मेकअप करने के लिए बुलाया है। राजू ने बताया कि 22 तारीख को पहले सगाई होगी। इसके बाद फोटोशूट होगा। फिर अगले दिन शादी, फिर शाम को रिसेप्शन होगा।
मेकअप आर्टिस्ट राजू ने कहा, ‘मैं सलमान भाई के साथ उनकी पहली फिल्म से ही जुड़ा हुआ हूं। मेरे भाई भी उनके साथ काम करते हैं। सलमान भाई ने ही मुझे जहीर से मिलवाया था। जहीर के पिता और सलमान भाई बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब जहीर की पहली फिल्म आने वाली थी, तो सलमान भाई ने मुझे उनके पास मेकअप करने भेजा था। उस वक्त से ही जहीर के साथ मेरा बहुत अच्छा रिलेशन हो गया।’
राजू ने कहा कि जहीर ने हाल ही उन्हें बुलाया था। जहीर ने राजू को सूट सिलवाने के लिए बुलाया था। उन्होंने अपने साथ दो-तीन और लोगों के सूट सिलवाए। राजू ने कहा, ‘जहीर ने एक मेरे लिए, एक हेयर स्टाइलिस्ट और एक स्पॉटबॉय के लिए सूट सिलवाया है। आप इसी से सोच सकते हैं कि मेरे और जहीर के बीच कितनी नजदीकियां हैं।’
राजू ने बताया कि जहीर ने उन्हें 22 तारीख को खास मेकअप करने के लिए बुलाया है। राजू ने बताया कि 22 तारीख को पहले सगाई होगी। इसके बाद फोटोशूट होगा। फिर अगले दिन शादी, फिर शाम को रिसेप्शन होगा।
मेकअप आर्टिस्ट राजू ने कहा, ‘मैं सलमान भाई के साथ उनकी पहली फिल्म से ही जुड़ा हुआ हूं। मेरे भाई भी उनके साथ काम करते हैं। सलमान भाई ने ही मुझे जहीर से मिलवाया था। जहीर के पिता और सलमान भाई बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब जहीर की पहली फिल्म आने वाली थी, तो सलमान भाई ने मुझे उनके पास मेकअप करने भेजा था। उस वक्त से ही जहीर के साथ मेरा बहुत अच्छा रिलेशन हो गया।’
राजू ने कहा कि जहीर ने हाल ही उन्हें बुलाया था। जहीर ने राजू को सूट सिलवाने के लिए बुलाया था। उन्होंने अपने साथ दो-तीन और लोगों के सूट सिलवाए। राजू ने कहा, ‘जहीर ने एक मेरे लिए, एक हेयर स्टाइलिस्ट और एक स्पॉटबॉय के लिए सूट सिलवाया है। आप इसी से सोच सकते हैं कि मेरे और जहीर के बीच कितनी नजदीकियां हैं।’