झज्जर में युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना, देखिए

हरियाणा के झज्जर जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बीते सोमवार सुबह उसका शव गांव में नहर के पास खेतों में पड़ा मिला। जानकारी मिली है कि वह युवक शाम को वह एक दोस्त के साथ घर से गया था। इसके बाद लौटा नहीं। हालांकि रात को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दुजाना थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन सोमवार सुबह इसका शव खेतों में मिला। मृतक की पहचान महराणा गांव के निवासी मोहित के रूप में हुई है।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद DCP लोगेश कुमार और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। बता दें कि मोहित की करीब एक साल पहले शादी हुई थी। वह इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है।
CCTV में कैद
बता दें कि इस घटना का एक CCTV वायरल हो रहा है। जिसमें मोहित को बुलाने आया युवक घर के पास लगे एक सीसीटीवी में दिखाई दिया है। मोहित घर के बाहर खड़ा था। इस बीच एक युवक उसके पास आता है। वह मोहित के कान में कुछ कहता है। कुछ देर दोनों के बीच बातचीत होती है। युवक उसको एक तरफ चलने के लिए इशारा करता है। मोहित कुछ सोचता है और इसके बाद वह उसके साथ चला जाता है। यह मोहित का आखिरी वीडियो है। परिजन मोहित को बुला कर ले गए युवक को नहीं पहचानते हैं।