जींद : विवाहिता ने प्रेमी के लिए छोड़ा पति को ,फिर प्रेमी ने ही ली जान
हरियाणा के जींद के सफीदों में वार्ड नंबर दो में बंद पड़े किराये के मकान में बीते दिनों मिले मां-बेटे के कंकाल मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। इससे नाराज प्रेमी ने ही अपनी पत्नी और बुआ के बेटे के साथ मिलकर मां-बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। दूसरे बेटे को पंजाब के मोहाली में अधमरा कर जंगल में छोड़ दिया था।
डीएसपी उमेद सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि वार्ड नंबर दो में एक बंद पड़े मकान में मिले कंकाल की शिनाख्त झज्जर जिले के गांव भागलपुर निवासी 25 वर्षीय कोमल और उसके पांच वर्षीय बेटे आरव के रूप में हुई। महिला के पति मनीष ने बताया कि 14 अगस्त को उसकी पत्नी कोमल, बेटा अरनव और आरव लापता हो गए थे।
21 अगस्त को उसने बेरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 11 सितंबर को उसका बेटा अरनव पंजाब के मोहाली जिले के बगौंली के सुनसान जंगलों में घायल हालत में मिला था। उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चला रहा है। मनीष को कंकाल के कपड़े दिखाए तो उसने दोनों की शिनाख्त कर ली थी।
मनीष ने पत्नी व बेटे की हत्या का शक अपने रिश्तेदार रोहतक के सूर्या नगर निवासी अजय पर जाहिर किया था। पुलिस ने अजय और उसकी पत्नी प्रियंका उर्फ पिंकी को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो दोनों ने हत्या का राज उगल दिया। दोनों आरोपियों की शिनाख्त पर आरोपी अजय की बुआ के लड़के विनोद उर्फ केडी सिरोही निवासी डिडवाड़ा, सफीदों को भी गिरफ्तार किया गया है।