मेघालय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी एनपीपी को सरकार बनाने में समर्थन देगी बीजेपी

  1. Home
  2. Breaking news

मेघालय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी एनपीपी को सरकार बनाने में समर्थन देगी बीजेपी

j


2023 Chunav Result Live: त्रिपुरा में जहां अकेली बीजेपी ने ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने बंपर जीत दर्ज की है. उधर मेघालय में कोनराड संगना की सत्ताधारी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन 27 सीटों के साथ बहुमत से दूर रह गई है. इस बीच बीजेपी ने यहां सरकार गठन में एनपीपी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

नई दिल्ली: भारत के 3 उत्तर-पूर्वी राज्यों त्रिपुरा, नगालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों की स्थिति अब लगभग साफ हो चुकी है. त्रिपुरा में जहां अकेली बीजेपी ने ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने बंपर जीत दर्ज की है. उधर मेघालय में कोनराड संगना की सत्ताधारी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन 27 सीटों के साथ बहुमत से दूर रह गई है. इस बीच बीजेपी ने यहां सरकार गठन में एनपीपी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Around The Web

Uttar Pradesh

National