गोहाना: मोबाइल चोरी कर खाते से किए 34 हजार रुपये ट्रांसफर

गांव सैनीपुरा में किराए पर रह रहे एक कामगार का मोबाइल चोरी करके उसके खाते से लगभग 34 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल के कवर में भी पांच हजार रुपये थे। उसके दो साथियों को उसके फोन-पे का कोड पता था। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
राजस्थान में गांव कालूवास के ज्ञानचंद मीणा ने पुलिस को बताया कि वह गांव मुंडलाना में अडानी कंपनी में काम करता है। वह गांव सैनीपुरा में किराए पर रहता है। 24 जून की रात को वह मकान की छत पर अपने साथी कान्हा राम मीणा, जगन उर्फ मनीष मीणा, घमंडी मीणा, पींटू मीणा, हेमराज मीणा, सीताराम मीणा, रामधन मीणा के साथ सो रहा था। उनके साथ बिहार के भी चार लोग सो रहे थे। अगले दिन तडक़े उसकी नींद खुली तो उसका मोबाइल नहीं मिला। मोबाइल के कवर में आधार कार्ड व पांच हजार रुपये थे। उसने 27 जून को बैंक जाकर पता किया तो बताया गया कि फोन-पे के माध्यम से उसके खाते से 34 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। कान्हा राम व मनीष मीणा को उसके फोन-पे का कोड पता था।
राजस्थान में गांव कालूवास के ज्ञानचंद मीणा ने पुलिस को बताया कि वह गांव मुंडलाना में अडानी कंपनी में काम करता है। वह गांव सैनीपुरा में किराए पर रहता है। 24 जून की रात को वह मकान की छत पर अपने साथी कान्हा राम मीणा, जगन उर्फ मनीष मीणा, घमंडी मीणा, पींटू मीणा, हेमराज मीणा, सीताराम मीणा, रामधन मीणा के साथ सो रहा था। उनके साथ बिहार के भी चार लोग सो रहे थे। अगले दिन तडक़े उसकी नींद खुली तो उसका मोबाइल नहीं मिला। मोबाइल के कवर में आधार कार्ड व पांच हजार रुपये थे। उसने 27 जून को बैंक जाकर पता किया तो बताया गया कि फोन-पे के माध्यम से उसके खाते से 34 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। कान्हा राम व मनीष मीणा को उसके फोन-पे का कोड पता था।