हरियाणा के सोनीपत जिले में बनने जा रहा मॉडल सोलर विलेज, इन गांवो को होगा फायदा

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा के सोनीपत जिले में बनने जा रहा मॉडल सोलर विलेज, इन गांवो को होगा फायदा

Solar


हरियाणा के लोगों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। हरियाणा के सोनीपत जिले में मॉडल सोलर विलेज बनने जा रहा है। सोनीपत के उन गांवों में यह सौगात दी जाएगी जहां पांच हजार से ज्यादा आबादी है। वहां  सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

बता दें कि केंद्र ने इस योजना पर करीब 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।  पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत इसे लगाया जाएगा। सोनीपत के डीसी मनोज कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बिजली विभाग और हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (हरेडा) के अधिकारियों के साथ बैठक की।


सोनीपत के डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि  मॉडल सोलर विलेज बनाने के लिए शुरुआत के तीन गांवों का चयन किया जाएगा जिसे बिजली विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। सोलर मॉडल विलेज बनाने के लिए उसी गांव का चयन किया जाए, जिसकी जनसंख्या पांच हजार से ज्यादा है। मॉडल सोलर विलेज में हर परिवार के लिए एक किलोवॉट सौर पैनल लगवाने के लिए 65 हजार रुपये की लागत आएगी, जिसमें से 30 हजार रुपये की ग्रांट केंद्र सरकार देगी, जबकि राज्य सरकार अनुदान रूप में 15 हजार रुपये देगी।


उपायुक्त ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के लिए लोगों को जागरूक करें,वहीं इस योजना का लाभ प्रदेश के ऐसे परिवार, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है वे ले सकते है, सोलर पैनल लगाने का खर्च 1 लाख 10 हजार रुपये है। 60 हजार रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा और 50 हजार रुपये की राशि हरियाणा सरकार द्वारा दी जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National