मोनालिसा की पलट गई किस्मत, हुई बॉलिवुड एंट्री, लंदन में होगी शूटिंग

महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की सोशल मीडिया पर इतनी ज्यादा वायरल हो गईं की एक्ट्रेस ही बन गईं। मोनालिसा जल्दी ही फिल्मों में नजर आने वाली हैं, और महाकुंभ में भगवान भोलेनाथ की मोनालिसा पर ऐसी कृपा हुई की वो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं। उनकी पहली फिल्म इसी साल रिलीज भी हो जाएगी जिसमें वो लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
निर्देशक सनोज मिश्रा ने दिया चांस
मोनालिसा की खूबसूरती को देख हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया। सनोज ने फिल्म का नाम भी बता दिया है, जी हां, मोनालिसा जल्द ही “दी डायरी ऑफ मणिपुर” में नजर आने वाली हैं। खरगोन के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा भोसले ने फिल्म साइन कर ली है और वो फिल्म में मेन रोल में हैं. खास बात ये है की इस मूवी में मोनालिसा के साथ ही अमित राव भी डेब्यू करने वाले हैं। मोमालिसा इस फिल्म की शूटिंग लंदन में करेंगी
She gets a film offer... Writer-director Sanoj Mishra signed her for The Diary of Manipur.#MonaLisa #Film #Sanojmishra #TheDiaryofManipur pic.twitter.com/4d6ETk8pKT
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 30, 2025