गोहाना : किसान के खेत से ट्यूबवेल पर लगाई गई मोटर हुई चोरी

गांव बरोदा मोर से किसान के खेत से ट्यूबवेल पर लगाई गई मोटर चोरी कर ली गई। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया या। रिंकू ने पुलिस को बताया कि वह खेती करता है। नहर वाले खेत में उसने ट्यूबवेल लगाकर साढ़े सात एचपी की मोटर लगा रखी थी। 26 जून की रात को मोटर चोरी कर ली गई। उसने अपने स्तर पर चोर और मोटर की तलाश की। सुराग न लगने पर अब पुलिस को शिकायत दी।