हरियाणा : कैथल में कावड़ियों के लिए हरिद्वार-कुरुक्षेत्र मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही हुई बंद

हरियाणा के कैथल में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कावड़ियों में उत्सव का माहौल है। हरिद्वार जाने वाले रास्ते कुरुक्षेत्र रोड पर पुलिस ने बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इस मार्ग के माध्यम से ही कांवड़िये अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।
जिले भर में भोले के भक्तों की धूम दिखाई दे रही है। शहर से होकर कांवड़ियों के ग्रुप वापस अपने गंतव्य तक गुजर रहे हैं। वहीं डीजे लगे वाहनों पर सवार होकर शिव भक्त उत्साह के साथ कांवड़ भरकर वापस लौट रहे हैं।
शहर के श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में कांवड़ियों की सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है, इसलिए वहां अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की गई हैं। बुधवार को मंदिर में बाबा बर्फानी का शिवलिंग मंदिर में सजाया गया था।
हरिद्वार में गंगा जी से गंगाजल भरकर वे अपने कांवड़ लेकर भोले बाबा के भजन गाते चले जा रहे हैं। ढांड रोड पर जगह-जगह लगाए गए पंडालों में कांवड़ियों के जत्थे विश्राम कर रहे हैं। यहां उनके खानपान आदि की व्यवस्थाएं भी की गईं हैं। अब हर तरफ बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है।
जिले भर में भोले के भक्तों की धूम दिखाई दे रही है। शहर से होकर कांवड़ियों के ग्रुप वापस अपने गंतव्य तक गुजर रहे हैं। वहीं डीजे लगे वाहनों पर सवार होकर शिव भक्त उत्साह के साथ कांवड़ भरकर वापस लौट रहे हैं।
शहर के श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में कांवड़ियों की सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है, इसलिए वहां अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की गई हैं। बुधवार को मंदिर में बाबा बर्फानी का शिवलिंग मंदिर में सजाया गया था।
हरिद्वार में गंगा जी से गंगाजल भरकर वे अपने कांवड़ लेकर भोले बाबा के भजन गाते चले जा रहे हैं। ढांड रोड पर जगह-जगह लगाए गए पंडालों में कांवड़ियों के जत्थे विश्राम कर रहे हैं। यहां उनके खानपान आदि की व्यवस्थाएं भी की गईं हैं। अब हर तरफ बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है।