नायब सैनी ने दिए निर्देश, इन अधिकारियों पर दर्ज हो FIR

  1. Home
  2. Breaking news

नायब सैनी ने दिए निर्देश, इन अधिकारियों पर दर्ज हो FIR

cm saini


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार की प्रमुख परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम सैनी ने कहा है कि उनकी सरकार जनता के प्रति जवाबदेही है। इसलिए सभी अधिकारी शहर में क्रियान्वित सभी विकास परियोजनाओं की प्रगति की निरंतर समीक्षा सुनिश्चित कराएं।

सीएम सैनी से सभी अधिकारियों को  साफ कहा कि जो भी अधिकारी या एंजेसी जिस परियोजनाओं में संबंधित काम में देर कर रही है, उन पर जुर्माना लगाने के साथ FIR भी दर्ज कराई जाए। ये निर्देश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम की विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में मुख्यमंत्री के सामने संबंधित विभागीय अधिकारियों ने सीवरेज, ड्रेनेज, स्वच्छता, जलापूर्ति, सीएंडडी वेस्ट और सड़क व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सभी सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा करवाएं।सीएम ने सभी अधिकारियों को कहा कि अभी मानसून आने में काफी समय है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जून माह के अंत तक यह कार्य पूरा कर लिया जाए।

बता दें कि बैठक में जानकारी दी गई कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के पास 284.5 किलोमीटर सड़क मार्ग है, जिसमें अभी तक 135 किमी. सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो चुका है। ग्रेप की पाबंदियां हटने के बाद 100 किमी सड़कों का जीर्णोद्धार का कार्य 15 फरवरी से शुरू हो गया है, जिसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने C&D वेस्ट के उठान, ड्रेनेज सिस्टम के अपग्रेडेशन कार्य, मेट्रो विस्तार परियोजना में तेजी लाने और कार्यान्वयन में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना विधायक तेजपाल तंवर, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी समेत प्रिंसिपल एडवाइजर डीएस ढेसी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National