गोहाना : पड़ोसी ने लगाई फूलो की दुकान में आग ,आपसी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम

गोहाना में आर्य नगर के रहने वाले रोहित ने सिटी थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसका रोहतक रोड पर सेक्टर 7 के पास रोहित फूल भंडार के नाम से लोहे का खोखा है। उसके साथ ही अजयपाल निवासी महारा ने भी अजय पाल फुल भंडार के नाम से लोहे का खोखा बनवा रखा है।
रोहित ने बताया कि वह फूलों का अच्छा काम करता है। इस वजह से उसके पास ज्यादा ग्राहक आते हैं। इसको लेकर अजयपाल उसके साथ रंजिश रखे हुए है। रोहित ने बताया कि आज 21 मई को सुबह करीब 2:00 बजे सूचना मिली कि उसके खोखे में आग लगी हुई है। वह मौके पर पहुंचा तो अजय पाल व साथी कालूपुर निवासी करण वहां मिले। उसने आरोप लगाया कि इन दोनों ने उसके फूल भंडार के खोखे में आग लगाई है।
रोहित के अनुसार लोहे के खोखे में आग लगने से उसको ढ़ाई लाख रुपए का नुकसान हो गया। रोहित का कहना है कि उसके लोहे के खोखे में आग अजयपाल व उसके साथी करण ने लगाई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में सबूत जुटाने के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया।
गोहाना सिटी थाना के ASI अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह को 2:00 बजे के करीब वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ फव्वारा चौक गोहाना में मौजूद था। इसी दौरान बस स्टैंड की तरफ निकले तो एक लोहे के धोखे में आग लगी हुई थी। उसने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया। आसपास पता करके आग की सूचना फूल भंडार के खोखा मलिक को दी।
इसके बाद रोहित मौके पर पहुंचा और उसने बताया कि यह काम अजय पाल और उसके साथी का है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 436 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहित ने बताया कि वह फूलों का अच्छा काम करता है। इस वजह से उसके पास ज्यादा ग्राहक आते हैं। इसको लेकर अजयपाल उसके साथ रंजिश रखे हुए है। रोहित ने बताया कि आज 21 मई को सुबह करीब 2:00 बजे सूचना मिली कि उसके खोखे में आग लगी हुई है। वह मौके पर पहुंचा तो अजय पाल व साथी कालूपुर निवासी करण वहां मिले। उसने आरोप लगाया कि इन दोनों ने उसके फूल भंडार के खोखे में आग लगाई है।
रोहित के अनुसार लोहे के खोखे में आग लगने से उसको ढ़ाई लाख रुपए का नुकसान हो गया। रोहित का कहना है कि उसके लोहे के खोखे में आग अजयपाल व उसके साथी करण ने लगाई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में सबूत जुटाने के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया।
गोहाना सिटी थाना के ASI अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह को 2:00 बजे के करीब वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ फव्वारा चौक गोहाना में मौजूद था। इसी दौरान बस स्टैंड की तरफ निकले तो एक लोहे के धोखे में आग लगी हुई थी। उसने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया। आसपास पता करके आग की सूचना फूल भंडार के खोखा मलिक को दी।
इसके बाद रोहित मौके पर पहुंचा और उसने बताया कि यह काम अजय पाल और उसके साथी का है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 436 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।