निखिल मदान ने दिया कांग्रेस की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा !

निखिल मदान ने दिया कांग्रेस की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा !
हरियाणा के सोनीपत के कांग्रेस के मेयर आज भाजपाई हो जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और दायित्व को छोड़ते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
आज ही वे दिल्ली में भाजपा जॉइन करने वाले है। उन्होंने जहां इस्तीफे के पीछे विकास को कारण बताया है, वहीं कहा है कि वे कांग्रेस में रह कर कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण सही से काम नहीं कर पा रहे थे।
हालांकि वे सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। इस पर अपने कांग्रेस के इस्तीफे की प्रति भी डाली है। लेकिन ट्वीटर पर उनका स्टेटस नहीं बदला है। वे स्टेटस में लगी फोटो में अभी राहुल गांधी के साथ दिखाई दे रहे हैं और भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के फोटो भी साथ हैं। उन्होंने लिखा है कि सोनीपत को विकास पथ पर आगे बढ़ाना ही उनका लक्ष्य है।
कुछ देर में ज्वाइन करेंगे बीजेपी !