गोहाना से करोड़ों रुपए लेकर फरार होने वाले नितिन और राहुल जैन गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर लिया 5 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने धोखाधड़ी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी नितिन जैन व राहुल जैन पुत्रान सतबीर वासी गुढा रोङ गोहाना के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि विनोद पुत्र रामपाल वासी नई अनाज मण्जी गोहाना ने गत 14 जून 2023 को थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि हमारी मण्ङी से फर्म महादेवा ट्रेङिंग कम्पनी जिसका Prop. श्री सतबीर जैन एंवम फर्म मौजी राम सतबीर जैन PROP श्री राहुल जैन है एवम महादेवा ओवरसीज मिल जिसका आफिस गोहाना दुकान न0 162 पर था जिसका PROP नितिन जैन है मण्ङी के करीब 85 आढतियो के करीब पैसे 115700000 ग्यारह करोङ सतावन लाख रुपये ओर करीब 35000000 तीन करोङ पचास लाख रुपये ब्याज बनता है जो कि कल रात से अपनी गाङी न0 HR11P4500 फोरचुनर ओर दुसरी गाङी HR11P9502 से अपने पुरे परिवार सहित भाग गया है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
श्री बी. सतीश बालन, आई पी एस, पुलिस आयुक्त सोनीपत के निर्देशानुसार सोनीपत पुलिस द्वारा अपराधिक मामलों में वांच्छित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर गोहाना में दर्ज धोखाधङी के मामले में 15 जुलाई 2023 को पुलिस ने प्रभारी सी आई ए गोहाना निरीक्षक धीरज कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए अनुसंधानकर्ता सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार द्वारा आरोपियान नितिन जैन व राहुल जैन पुत्रान सतबीर वासी गुढा रोङ गोहाना को नियमानुसार गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में पेश करके 5 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड प्राप्त किया है