सोनीपत में 7 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी, स्कूल में बेच रहे थे प्राइवेट पब्लिशर की किताबे, देखें

  1. Home
  2. Breaking news

सोनीपत में 7 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी, स्कूल में बेच रहे थे प्राइवेट पब्लिशर की किताबे, देखें

HBSE सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की चैक-लिस्ट जारी


हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई लगातार जारी है। पहले बिना मान्यता वाले स्कूल, अब जो स्कूल अभिभावकों को Books, वर्दी लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकते है। इसी को लेकर  सोनीपत में प्राइवेट स्कूलों के कैंपस में प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें, ड्रेस और स्टेशनरी बेचने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने 7 स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग की ओर से जांच कमेटी का भी गठन भी कर दिया गया है।

बता दें कि सोनीपत के स्कूलों में प्राइमरी और अन्य छोटी क्लासों की पुस्तक 10वीं और 12वीं की कक्षा से ज्यादा रेट में बिक रही थी। वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभिभावको पर स्कूल की डायरी,स्टेशनरी और प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें लगवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। 

अभिभावको पर 3-4 हजार रूपये की किताबों का अलग से बोझ डाला जा रहा था। इसी के चलते शिक्षा विभाग ने इस पर कड़ी कार्रवाई की है। 

1.गेटवे स्कूल
2.शिवा शिक्षा सदन स्कूल 
3.द्रोण विद्यापीठ स्कूल
4.साउथ प्वाइंट स्कूल पुरखास रोड
5.जैन विद्या मंदिर, 
6.ऋषिकुल वर्ल्ड एकेडमी
7.ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National