हरियाणा में हुए 6 जिलों के शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी, छात्रों की रुकी थी स्कॉलरशिप

हरियाणा के 6 जिलों (अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, कैथल, मेवात और पलवल) के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इन जिलों में 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले SC, BCA और BPL छात्रों की उपस्थिति पोर्टल पर 70 प्रतिशत से कम दिखाई गई है।
जबकि, इन छात्रों को मासिक वजीफा (स्कॉलरशिप) देने के लिए पोर्टल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति अपडेट करने के निर्देश थे। जब बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी उपस्थिति प्रतिशत में सुधार नहीं हुआ तो निदेशालय ने एक्शन लिया है। इससे इनकी स्कॉलरशिप प्रभावित हो सकती है।