हरियाणा में इन 5 अधिकारियों को नोटिस जारी, देखिए

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा में इन 5 अधिकारियों को नोटिस जारी, देखिए

breaking news


हरियाणा के कैथल में बड़ी खबर सामने आई है। यहां DC प्रीति  ने पांच अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है। DC ने कैथल में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गैरहाजिर रहने पर नोटिस जारी हुए है। 

 DC कैथल ने सीईओ जिला परिषद, डीडीपीओ व डीएफओ को कारण बताओ नोटिस किया जारी है। वहीं तहसीलदार व नायब तहसीलदार को कार्यालय में गैरहाजिर मिलने पर दोनों को नोटिस जारी किया है।

DC ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बाहर सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी मानक पूरे होने चाहिए। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिन बसों को चेक किया गया था, उन सभी बसों में पुलिस, आरटीए तथा शिक्षा विभाग मानकों को पूरा करवाएं। जो बस इनका पालन नहीं करता उन्हें इंपाउंड किया जाए। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेक्टर 18 की सड़क से जो पेड़ तो हटाए गए हैं, उनकी जड़ें भी जल्द हटवाएं।

बता दें कि इसके अलावा डीसी ने कैथल तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो वहां तहसीलदार व नायब तहसीलदार अनुपस्थित मिलने जिसके बाद दोनो अधिकारियो को नोटिस जारी किया है।  इसके अलावा उन्होंने तहसील में रजिस्ट्री प्रक्रिया, सीसीटीवी कैमरों तथा साफ सफाई आदि का भी निरीक्षण किया। डीसी ने दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय में आएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National