उत्तर प्रदेश : मथुरा के प्रॉपर्टी डीलर के घर से चोरी हुए एक करोड़ रूपये , मामले की जांच में पुलिस

मथुरा के फरह कस्बे में शनिवार को आगरा के एक प्रॉपर्टी डीलर के घर से एक करोड़ की चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। वह वर्तमान में आगरा के कमला नगर में रहते हैं। उनका कहना है कि फरह स्थित बिल्डिंग को उन्होंने किराए पर दे रखा है। एक हिस्से में दुकान बनी है। उसी में उनकी तिजोरी रहती है। 27 मई को तिजोरी में एक करोड़ रुपये रखकर गए थे। शनिवार को लौटे तो पैसे गायब थे। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
प्रॉपर्टी डीलर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि वो परिवार सहित कमला नगर में कई वर्ष पहले बस गए थे। फरह स्थिति बिल्डिंग को किराए पर दे रखा है। इसके एक हिस्से में स्कूल संचालित है। वहीं, अन्य हिस्से में कई और किराएदार रहते हैं। बिल्डिंग में ही एक दुकान बनी है। उसमें उनकी तिजोरी रखी रहती है। 27 मई को उन्होंने कारोबार से प्राप्त एक करोड़ रुपये की रकम को तिजोरी में रखा था।
शनिवार को आए तो दुकान का शटर टूटा पड़ा था। तिजोरी भी कटी थी। उसमें रखे एक करोड़ रुपये गायब थे। तत्काल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे, जांच की। इंस्पेक्टर के अनुसार अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।
पुलिस का तर्क है कि प्रापर्टी डीलर की ओर से इतनी बड़ी घटना में कोई तहरीर नहीं दी गई है। एक करोड़ की रकम का कोई स्रोत भी ठीक तरीके से नहीं बताया है।
प्रॉपर्टी डीलर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि वो परिवार सहित कमला नगर में कई वर्ष पहले बस गए थे। फरह स्थिति बिल्डिंग को किराए पर दे रखा है। इसके एक हिस्से में स्कूल संचालित है। वहीं, अन्य हिस्से में कई और किराएदार रहते हैं। बिल्डिंग में ही एक दुकान बनी है। उसमें उनकी तिजोरी रखी रहती है। 27 मई को उन्होंने कारोबार से प्राप्त एक करोड़ रुपये की रकम को तिजोरी में रखा था।
शनिवार को आए तो दुकान का शटर टूटा पड़ा था। तिजोरी भी कटी थी। उसमें रखे एक करोड़ रुपये गायब थे। तत्काल थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे, जांच की। इंस्पेक्टर के अनुसार अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।
पुलिस का तर्क है कि प्रापर्टी डीलर की ओर से इतनी बड़ी घटना में कोई तहरीर नहीं दी गई है। एक करोड़ की रकम का कोई स्रोत भी ठीक तरीके से नहीं बताया है।