ऑनलाइन गर्लफ्रेंड निकली लड़का, नाबालिग लड़के ने दिल्ली में उसके घर के बाहर की फायरिंग

इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़के की दोस्ती एक लड़की से हुई. दोनों के बीच हर रोज घंटों चैट होती रही. लड़की अपनी खूबरसूरत फोटो अपलोड करती थी. लड़के को लड़की से प्यार हो गया. मगर, जब उसे लड़की की सच्चाई का पता चला तो वह बौखला गया. उसने लड़की के घर के बाहर दोस्तों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी.
दिल्ली में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़के की दोस्ती एक लड़की से हुई. दोनों के बीच हर रोज घंटों चैट होती रही. लड़की अपनी खूबरसूरत फोटो अपलोड करती थी. लड़के को लड़की से प्यार हो गया. मगर, जब उसे लड़की की सच्चाई का पता चला तो वह बौखला गया. उसने लड़की के घर बाहर अपने दोस्तों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी. पुलिस ने फायरिंग करने वाले लड़के और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में रहने वाले 17 साल के एक लड़के की इंस्टाग्राम पर एक लड़की से मुलाकात दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच घंटों चैट होना शुरू हो गई. लड़की इंस्टाग्राम पर रोज अपनी तस्वीरें अपलोड किया करती थी.
तस्वीरों पर फिदा हुआ नाबालिग, सच्चाई जान बौखलाया लड़की की अपलोड की गई सुंदर तस्वीरों पर 17 साल का नाबालिग लड़का फिदा हो गया. उसका मन लड़की से मुलाकात करने का हुआ. नाबालिग ने लड़की के बारे में जानकारी निकाली. मगर, लड़की सच्चाई जान उसके होश उड़ गए. नाबालिग लड़की जिसे लड़की मानकर इतने दिनों से बात कर रहा था असल में वह एक लड़का था, जिसका नाम शानू है. जो लड़की के नाम का अकाउंट इंस्टाग्राम पर बनाए हुए था और लड़की बन कर उससे बात कर रहा था.
दोस्तों संग मिलकर किए लड़के के घर पर फायर सच्चाई जान कर बौखलाए नाबालिग ने अपने दो दोस्त मोहम्मद साबिर और मोहम्मद मोसाइफ के साथ मिलकर लड़की बनकर बात करने वाले लड़के शानू को डराने के लिए उसके घर के बाहर फायरिंग की. पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार इस मामले में दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले नाबालिग और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हमने आरोपियों से कंट्री मेड हथियार भी बरामद कर लिया है