हरियाणा में पेपर लीक, बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन इस जिलें में लीक हुआ पेपर

हरियाणा में आज (27 फरवरी) बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत के साथ ही नूंह के एक सेंटर से पेपर लीक होने की सूचना है। पेपर शुरू होने के केवल आधे घंटे बाद ही एग्जाम रूम से पेपर बाहर निकाला गया। इसके बाद बाहर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पेपर के फोटो खींच लिए। इसके बाद ये फोटो वायरल किए जा रहे हैं।
इसके अलावा सोनीपत के एक केंद्र पर भी नकल कराने के लिए लोग दीवारों पर चढ़े नजर आए। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। पहले दिन 12वीं के विद्यार्थियों का इंग्लिश का पेपर है। इसके लिए बच्चे एग्जाम सेंटरों पर पहुंचने लगे हैं। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू हो गई है, जो दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेगी।