चंड़ीगढ़ में बढ़ गए पार्किंग के रेट, अब लगेगा इतना शुल्क

चंडीगढ़ में पार्किंग को लेकर बड़ी खबर सामने आरही है। प्रशासन अब चंडीगढ़ में पार्किंग शुल्क बढ़ाने जा रहा है। इसको लेकर नगर निगम ने इसकी तैयारी की ली है।
पार्किंग को लेकर अपडेट आई है कि यहां पहली 15 मिनट की पार्किंग फ्री होगी जो केलव निजी गाड़ियों के लिए होगी। लेकिन कॉमर्शियल गाड़ियों को इसके प्रवेश के साथ ही किराया देना होगा।
खबर है कि इस बार पार्किंग के रेट 40 फिसदी महंगे होने जा रहे है। जिसमें 4 घंटे के लिए दो पहिया खड़ी करने के लिए अब 7 रुपये की जगह 10 रुपए देने होंगे। जबकि 4 पहिया के लिए 14 की जगह 20 रुपये देने होंगे। जबकि निजी कार के लिए 14 रुपये की जगह 20 रुपये देने होंगे।
बता दें कि चंडीगढ़ में अलग - अलग पार्किंग को मिलाकर करीब 15 हजार गाड़ियों को पार्क करने की जगह है।
प्रस्तावित पार्किंग रेट
चार पहिया निजी वाहनों के लिए
0 से 15 मिनट तक - फ्री
4 घंटे के लिए- 20 रुपये
8 घंटे के लिए - 25 रुपये
8 घंटे के बाद प्रति घंटा चार्ज - 10 रुपये
एक दिन का पास - 60 रुपये (मल्टीपल एंट्री)
कैब, टैक्सी और मिनी बस के लिए
0 से 15 मिनट - 15 रुपये
0 से 4 घंटे के लिए- 35 रुपये
8 घंटे के लिए - 45 रुपये
8 घंटे के बाद प्रति घंटा चार्ज - 10 रुपये
एक दिन का पास - 120 रुपये (मल्टीपल एंट्री)
टूरिस्ट बस सेवा के लिए
0 से 4 घंटे के लिए- 90 रुपये
8 घंटे के लिए - 95 रुपये
दो पहिया वाहन के लिए
0 से 15 मिनट - फ्री
0 से 4 घंटे के लिए- 10 रुपये
8 घंटे के लिए - 15 रुपये
8 घंटे के बाद प्रति घंटा चार्ज - 5 रुपये