Smriti Irani का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला

- कौन थे Amethi के नन्हें लाल मिश्रा जिनका जिक्र संसद में हुआ
Parliament Budget Session: बजट भाषण में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमले किए। स्मृति ईरानी ने अमेठी के शख्स नन्हें लाल मिश्रा का जिक्र करते हुए गांधी परिवार पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर सम्राट साइकिल की जमीन, फुरसतगंज एयरपोर्ट के मुद्दों पर भी निशाना साधा।
अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट
स्मृति ने कहा कि मेरे हाथ में अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट है। इसमें एक मरीज का जिक्र है जिसका नाम था नन्हें लाल मिश्रा। उस मरीज का दोष था कि वह उस जगह गया जहां गांधी परिवार का स्वामित्व है और अस्पताल चलता है। स्मृति ने आगे कहा कि कहा जाता है कि उसके परिवार ने वीडियोग्राफी सबूत दिए कि मरीज ने अस्पताल में जाकर कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत आपका अस्पताल चिन्हित है मेरा इलाज कीजिए।
मरीज का बीमारी के अनुरूप इलाज न हो सका
नन्हें लाल मिश्रा को कहा गया कि मोदी का कार्ड लाए हो, जाओ यहां से। नन्हें लाल मिश्रा की आवाज न इस सदन तक पहुंचेगी, न सदन के बाहर पहुंचेगी क्योंकि उनकी मृत्यु हो चुकी है। ये रिपोर्ट कहती है कि मरीज की बीमारी के अनुरूप उनका इलाज न हो सका। ये वो लोग हैं, जिस संसदीय क्षेत्र में जहां इनका 50 साल राज रहा एक व्यक्ति को इलाज के अभाव में मरने दिया।