पलवल में पटवारी पर गिरी गाज, विभाग ने किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Breaking news

पलवल में पटवारी पर गिरी गाज, विभाग ने किया गिरफ्तार

पटवारी अरेस्ट


ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने आज दिनंाक 7.2.2025 को आरोपी तरूण कुमार, पटवारी कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पलवल से 2,00,000/-रू (दो लाख रूपये)  नकद रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथों गिरफतार किया।
  शिकायतकर्ता श्री रविन्द्र कुमार निवासी पुन्हाना, जिला नूंह ने ए.सी.बी. फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अलका रानी के नाम होडल-पुन्हाना रोड गांव बोराका में करीब 1 एकड 3 बिस्वा जमीन है। उसके द्वारा इस जमीन पर सी.एल.यू. के लिये फरवरी 2023 में सर्वेयर फीस जमा करके फाईल नगर योजनाकार विभाग में लगाई थी। इस फाईल को सम्बन्धित विभाग द्वारा रद्व कर दिया था। उसकेे द्वारा उपरोक्त जमीन पर बनाये गये गोदाम पर तरूण कुमार, पटवारी आया और कहने लगा कि यह गोदाम आपने किससेे पूछकर बनाया है। तरूण कुमार उपरोक्त द्वारा इस बनाये गये गोदाम के सम्बन्ध में कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पलवल में आने बारे कहा गया।
इसके बाद दिनांक 03.02.2025 को जब वह तरूण कुमार, पटवारी से कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पलवल से मिला तो आरोपी उपरोक्त तरूण कुमार द्वारा उससे कहा गया कि वह उसके गोदाम का पुरानी निर्माण दिखाकर फिल्ड बुक में इन्द्राज कर देगा, इसके लिये आरोपी तरूण कुमार द्वारा उससे 2,00,000/-रू. (दो लाख रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशी की मांग की गई है।
उपरोक्त शिकायत पर ए.सी.बी. फरीदाबाद की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी तरूण कुमार, पटवारी कार्यालय जिला नगर योजनाकार पलवल से शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार उपरोक्त द्वारा दी गई 2,00,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत राशी सहित मौका पर रंगे हाथों गिरफतार किया गया तथा मौका पर आरोपी तरूण कुमार, पटवारी की गाडी क्रेटा न.एच.आर.30-ए.सी.-4315 की तलाशी लेने पर गाडी से 1,50,000/-रू0 (एक लाख पचास हजार रूपये.) भी बरामद किये गये है। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National