PM आवास की पहली किस्त लेकर 4 महिलाएं प्रेमी संग फरार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानकर सबके होश उड़ गए हैं। यहां 4 महिलाएं पीएम आवास की पहली किस्त खाते में आते ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। अब पत्नियों के भाग जाने से परेशान पतियों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग ने भेजा नोटिस
जानकारी के अनुसार अभी तक निर्माण कार्य शुरू न होने के कारण जिला शहरी विकास अभिकरण ने उन्हें नोटिस भेज दिया है। वहीं विभाग से वसूली की आशंका पैदा हो गई है। शोकाकुल पति सोच नहीं पा रहे हैं कि क्या किया जाए। पति ने पी.ओ. डूडा से दूसरी किश्त न देने का अनुरोध किया है।
क्या है यह योजना
2015 में गरीबों को छत देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को शुरु किया था। योजनान्तर्गत लाभार्थी को प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय किस्त के रूप में 1 लाख 50 हजार एवं तृतीय किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिये जाते हैं।
ऐसे 4 मामले आए सामने
जिले में 40 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पहली किश्त तो ले ली है, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं करवाया है। जानकारी के अनुसार बांकी, फतेहपुर, बेलहरा और सिद्दौर नगर पंचायत से ऐसे 4 मामले सामने आए हैं। इन सभी नगर पंचायतों के चार पत्नियां 50 हजार रुपये की पहली किश्त लेकर फरार हो गई हैं।