पलवल : सरेआम स्मैक बेच रहे नशे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पलवल में राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश में नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत फरीदाबाद टीम ने छापेमारी कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 6.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
एनबीसी यूनिट प्रभारी मनोज सांगवान ने बताया कि उनकी टीम नूंह-होडल मार्ग पर मौजूद थी। उसी समय उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सौंध गांव निवासी अनिल नशीला पदार्थ स्मैक बेचता है। जो गांव में भिझोकरा मंदिर के पास खड़ा होकर सरेआम बेच रहा है।
सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंच गई और वहां खड़े मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई। जिसके संबंध में मुंडकटी थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।
एनबीसी यूनिट प्रभारी मनोज सांगवान ने बताया कि उनकी टीम नूंह-होडल मार्ग पर मौजूद थी। उसी समय उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सौंध गांव निवासी अनिल नशीला पदार्थ स्मैक बेचता है। जो गांव में भिझोकरा मंदिर के पास खड़ा होकर सरेआम बेच रहा है।
सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंच गई और वहां खड़े मुखबिर द्वारा बताए गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई। जिसके संबंध में मुंडकटी थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।