दिल्ली : चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस आज , हो सकता है विधानसभा चुनावों का ऐलान
हरियाणा में आज विधानसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।
वहीं आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का पता चलते ही सरकार भी अलर्ट हो गई है। राज्य की भाजपा सरकार ने आज सुबह 11 बजे मीटिंग बुलाई थी लेकिन अब इसका समय बदलकर सुबह 9 बजे कर दिया है।
कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग की टीम हरियाणा का दौरा कर वापस लौटी थी। जिसमें अधिकारियों को संकेत दे दिया था कि चुनावों की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है।
इसे देखते हुए सीएम नायब सैनी ने भी थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है। इसमें सरकार की तरफ से बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं।
CM सैनी का कार्यकाल 3 नवंबर तक
2019 में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था। इस सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होगा। समय से पहले विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। सीएम नायब सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और टॉप ब्यूरोक्रेसी को अलर्ट कर दिया है। यही वजह है कि CMO के ऑफिसर्स देर रात तक काम कर रहे हैं।