हरियाणा में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, हिसार में किया जनता को संबोधित

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, हिसार में किया जनता को संबोधित

modi


हिसार ब्रेकिंग 

संकल्प उड़ान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे के साथ की

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा धाकड़ हरियाणा के लोगों को राम राम

ठाडे नौजवान , किसान और भाईचारा हरियाणा की पहचान है- पीएम

प्रधानमंत्री ने महाराजा अग्रेसन ,जम्भेश्वर और अग्रोहा धाम को नमन किया

बीजेपी की सरकार विकसित  हरियाणा के लक्ष्य को लेकर गम्भीरता से काम कर रही है

संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती है और उनका जीवन संदेश हमारी 11 की सरकार का प्रेरणा स्रोत है

वंचित ,पीड़ित ,शोषित और आदिवासी के जीवन में बदलाव लाना हमारी सरकार का मकसद है-- पीएम

आज हरियाणा से अयोध्या के लिए फ़्लाइट शुरू हुई है

हरियाणा भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से सीधे जुड़ा है

पीएम ने कहा जल्द अन्य शहरों की भी उड़ान शुरू होगी

आज हिसार के टर्मिनल-2 का भी शिलान्यास हुआ है-- पीएम

पीएम ने कहा मेरा आपसे वायदा रहा है हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा

2014 से पहले देश मे 74 एयरपोर्ट थे आज देश में 150 के पार एयरपोर्ट की संख्या हो चुकी है

600 से ज्यादा जगहों पर उड़ान योजना के तहत हवाई यात्रा हो रही है-- पीएम

हवाई यात्रा करने वालों का नया रिकॉर्ड बन रहा है-- पीएम

एयर कम्पनियों ने 2 हज़ार नए जहाजों का ऑर्डर दिया है-- पीएम

इससे युवाओ को रोजगार के अवसर मिलेगा-- पीएम

हिसार एयरपोर्ट हरियाणा के युवाओ को अवसर देगा-- पीएम

डॉ बाबा साहब का सपना था उसके मुताबिक हम काम कर रहे है-- पीएम

पीएम ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस ने अपमानित किया 

डॉ भीमराव अंबेडकर को दो बार चुनाव हरवाया और उनके विचारों को ख़त्म करने की कोशिश की

कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई थी बाबा साहब समानता लाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने वोट का वायरस फैलाने का काम किया-- पीएम

कांग्रेस के शासन में उनकी पार्टी के नेताओ के स्विमिंग पुल तक पानी पहुंच गया लेकिन देश मे लोगों के घरों में जल नही पहुंचा-- पीएम

कांग्रेस के नेता आज गली-"गली में भाषण दे रहे है लेकिन उनके शासन में 100 में से 16 प्रतिशत घरों में पानी मिलता था

गरीब लोग एससी, एसटी और ओबीसी समाज के घर पीने का पानी नही पहुंचता था

पीएम ने कहा हमारी सरकार ने 100 में से 80 प्रतिशत लोगों तक पानी पहुँचाया है हर घर नल से स्वच्छ जल मिल रहा है

कांग्रेस ने गरीबों को सत्ता हासिल करने का हथियार बनाया 

कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान को कुचलने का काम किया -- पीएम

सेक्युलर सिविल कोट (समान नागरिक संहिता) उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार ने लागू की--पीएम

पीएम ने कहा संविधान की कॉपी कांग्रेस के नेता जेब मे लेकर घूम रहे थे

कर्णाटक की कांग्रेस सरकार ने एससी/एसटी से आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर दे दिया

पीएम ने कहा भीम राव अंबेडकर के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नही है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा 2013 के आखरी सत्र में वक़्फ़ कानून में आनन-फानन में संसोधन कर दिया 

इस संसोधन के बाद भीमराव अंबेडकर के संविधान की कांग्रेस ने ऐसी तैसी कर दी

कांग्रेस पार्टी अपना अध्यक्ष मुस्लिम को बनाए औऱ टिकट 50 प्रतिशत मुस्लिम को दें जब वो जीतकर आएंगे अपनी बात रखेंगे-- पीएम

वक़्फ़ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन है जिससे गरीब लोगों को फ़ायदा मिलता 

वक्फ की जमीन का फायदा मुस्लिम समाज को होता तो इस समाज के युवाओ को साइकिल के पंचर नही बनाते

वक्फ की जमीन का फायदा भू-माफियाओं को हो रहा था-- पीएम

गरीब आदिवासी की जमीन को वक़्फ़ बोर्ड हाथ भी नही लगा पाएगा-- पीएम

मुस्लिम महिलाओं और बच्चों को उनका अधिकार मिलेगा यही असली सामाजिक न्याय है-- पीएम

पीएम ने कहा बीजेपी की सरकार बनने के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़ी स्मृति का विकास किया है

कांग्रेस के लोग सामाजिक न्याय की बडी-बडी बात करते हैं लोग चौधरी चरण सिंह ओर भीम राम अंबेडकर को भारत रत्न दिया है-- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हरियाणा में सरकारी नौकरियों की क्या हालत थी

किसी नेता के साथ लगते थे बाप की जमीन और माँ के जेवर बिक जाते थे 

कांग्रेस की इस बीमारी का ईलाज मुख्यमंत्री नायब सैनी की बीजेपी की सरकार ने किया है

हरियाणा के 25 हज़ार युवाओ को नौकरी नही मिले इसके लिए कांग्रेस ने जोर लगाया लेकिन नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

सैनिकों के ओआरपी के मामले में फौजियों की आंख में धूल झौंकने का काम किया -- पीएम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National