कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल के लिए पंजाब सांसद अमृतपाल सिंह ने बोली ये बात

अभिनेत्री व हिमाचल प्रेदश के मंडी सीट से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को लेकर पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने एक बयान जारी किया है।अमृतपाल ने कुलविंदर कौर का समर्थन करते हुए कंगना को थप्पड़ मारने के लिए उसे बहादुर कहा है। अमृतपाल सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उसने महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर की तारीफ की है।
We stand in solidarity with our sister Kulwinder Kaur, whose courage exemplifies the strength of the daughters of Punjab. Kangana Ranaut has repeatedly harassed and insulted the Sikh community, our farmers, and the mothers of Punjab. Kulwinder Kaur has responded to the disrespect… https://t.co/fA08NqxieU
— Amritpal Singh (@singhamriitpal) June 6, 2024
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने 3 दिन पहले ही दिल्ली में सांसद पद की शपथ ली है। वहीं, थप्पड़कांड के बाद सीआईएसएफ ने महिला जवान कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ अभी भी जांच चल रही है। हाल ही कुलविंदर कौर का चंडीगढ़ से बैंगलुरु ट्रांसफर किया गया है।
अमृतपाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम अपनी बहन कुलविंदर कौर के साथ एकजुटता से खड़े हैं। कुलविंदर का साहस पंजाब की बेटियों की ताकत का उदाहरण है। कंगना रनौत ने बार-बार सिख समुदाय, हमारे किसानों और पंजाब की माताओं को परेशान और अपमानित किया है। कुलविंदर कौर ने हमारे समुदाय के प्रति दिखाए गए अनादर का सम्मान और लचीलेपन के साथ करारा जवाब दिया है।