गुजरात : अहमदाबाद दौरे पर निकले राहुल गाँधी , लोगो ने राहुल के पुतले जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार दोपहर करीब 1 बजे अहमदाबाद पहुंचे। राहुल के पहुंचने से पहले ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले जलाए। दोनों दलों के कार्यकर्ता संसद में राहुल के हिंदू विरोधी बयान का विरोध कर रहे हैं।
#WATCH | Gujarat: Congress MP and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi arrives at Congress Bhavan in Ahmedabad. He will interact with party workers here. pic.twitter.com/tDonClwfUW
— ANI (@ANI) July 6, 2024
अहमदाबाद में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर इस विरोध के बाद पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही वहां रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। आसपास के इलाके में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
हिंदू संगठनों के विरोध के बीच राहुल गांधी अहमदाबाद के कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए हैं। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद हैं।