राहुल गांधी ने NEET में धांधली को लेकर सरकार पर निशाना साधा , रीएग्जाम के खिलाफ 5 कैंडिडेट्स ने SC में लगाई गुहार

  1. Home
  2. Breaking news

राहुल गांधी ने NEET में धांधली को लेकर सरकार पर निशाना साधा , रीएग्जाम के खिलाफ 5 कैंडिडेट्स ने SC में लगाई गुहार

rahul gandhi


संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET में धांधली को लेकर सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा- NEET एक कॉमर्शियल पेपर है। NEET में एक स्‍टूडेंट टॉपर हो सकता है, लेकिन अगर उसके पास पैसा नहीं है तो वो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकता। हमने एक दिन के डिस्कशन की मांग की। सरकार कहती है नहीं डिस्‍कशन नहीं होगा।
सुप्रीम कोर्ट में NEET UG के रीएग्जाम के खिलाफ 5 कैंडिडेट्स ने याचिका दायर की है। इन कैंडिडेट्स ने 5 मई को हुए ओरिजिनल एग्जाम को कैंसिल करने की बजाय देश के सभी कैंडिडेट्स की OMR शीट का रिइवैल्यूएशन किए जाने की अपील की है।
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि मनमाने ढंग से परीक्षा रद्द कर देना उनके मौलिक अधिकारों - आर्टिकल 14, 19 (समानता का अधिकार), आर्टिकल 21 (जीने का अधिकार, व्यक्तिगत स्वतंत्रता) का हनन है।
NEET UG एग्जाम की OMR-शीट में गड़बड़ियों में NTA अधिकारियों की भूमिका से जुड़ी याचिका में 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस मनोज मिश्रा की वेकेशन बेंच मामले की सुनवाई की।
इस दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने एग्जाम में टॉप किया है, लेकिन NTA अधिकारियों ने OMR शीट के साथ छेड़छाड़ की। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप जिस एग्जाम में OMR से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं, वो पहले ही हो चुका है। याचिकाकर्ता ने 23 जून को हुए रीएग्जाम में शामिल होने की अर्जी दी थी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम किसी एक कैंडिडेट के लिए री-टेस्ट का आदेश देंगे, ऐसा मत सोचिए। अगर आप भाग्यशाली हों, तो किसी याचिका में कोई फैसला आ सकता है जो आपके हक में हो। इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
CBI ने 30 जून को गुजरात के गोधरा से NEET पेपर लीक मामले में जय जलराम स्कूल के चेयरमैन दीक्षित पटेल को गिरफ्तार किया है। एजेंसी पटेल की रिमांड की अनुमति लेने के लिए उनको अहमदाबाद ले जाएगी।
ये NEET पेपर लीक मामले में एजेंसी की छठी गिरफ्तारी है। इससे पहले CBI पेपर लीक मामले में बिहार से 2 और झारखंड से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, देश के 5 राज्यों से अब तक कुल 33 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National