हिसार को दी रेलवे ने बड़ी सौगात, हिसार से पुणे के लिए स्पेशल रेल शुरु, देखें टाइमिंग

  1. Home
  2. Breaking news

हिसार को दी रेलवे ने बड़ी सौगात, हिसार से पुणे के लिए स्पेशल रेल शुरु, देखें टाइमिंग

 Whereas Rapid Rail will be run in 82 kilometer long stretch from Delhi to Meerut.


रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे नेहोली पर ज्यादा भीड़ को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने हिसार-हड़पसर (पूणे)- हिसार स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 9 से 31 मार्च तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में काम करने वाले हरियाणा के लोगों को घर पहुंचना काफी आसान होगा।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण बताया कि  ट्रेन नंबर 04725, हिसार- हडपसर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 मार्च से 30 मार्च तक हिसार से रविवार को सुबह 5:50 बजे रवाना होकर दोपहर 12.40 पर जयपुर और अगले दिन सोमवार को 10.45 बजे हडपसर । 

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर  04726, हडपसर- हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 मार्च से 31 मार्च तक हडपसर से सोमवार को शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात सवा 10 बजे हिसार पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 सैकण्ड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, एक पॉवरकार और 01 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।


बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सदुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड और पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National