हरियाणा में इन दो दिनों में बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग की चेतावनी

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी, राजस्थान और बिहार सहित कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों हल्की बारिश दर्ज की गई है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। दिल्ली-NCR में चल रही पछुआ हवाओं की वजह से सुबह और शाम को ठंड बढ़ गई है।
यहां पर होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 फरवरी को लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
हरियाणा-पंजाब मौसम पूर्वानुमान
हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के वजह से अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुग्राम में पिछले 24 घंट के दौरान AQI 302 दर्ज किया गया जो निम्न श्रेणी में आता है, जबकि फरीदाबाद AQI 217 रहा।