हरियाणा में फिर होगी बारिश, इस दिन से बदलेगा मौसम

मौसम में 26 फरवरी से एक बार फिर बदलाव होगा। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 26 फरवरी को बादल छाएंगे, जबकि 27 और 28 को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। रात के तापमान में फिलहाल 0.4 डिग्री की कमी आई है। अब रात का तापमान सामान्य की श्रेणी में आ चुका है।
वहीं, फतेहाबाद में सबसे कम 7.9 डिग्री तापमान आंका गया है। महेंद्रगढ़ में सबसे अधिक 15.5 डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार अभी सुबह-शाम ठंडक बनी रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के निकल जाने के बाद भी पारा सामान्य रह सकता है।
बता दें कि फरवरी में 80% बारिश कम 1 से 22 फरवरी तक 2.6 एमएम बारिश हुई है, सामान्य बारिश 13.1 एमएम होती है। सामान्य से अभी तक 80 फीसदी कम बारिश है, जबकि 1 जनवरी से 22 फरवरी तक 12 एमएम बारिश हुई है, सामान्य बारिश 27.6 एमएम होती है।