आर्मी 2024 : अग्निवीर परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस ) 2024 का परिणाम हुआ घोषित

  1. Home
  2. Breaking news

आर्मी 2024 : अग्निवीर परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस ) 2024 का परिणाम हुआ घोषित

army


भारतीय सेना ने राजस्थान में सेना भर्ती कार्यालयों (एआरओ) के लिए अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 
इस परीक्षा के परिणाम जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर एक पीडीएफ के फोर्म में जारी किए गए हैं। अगर उम्मीदवारों को इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर मिलता है तो इसका मतलब है कि अगले राउंड के लिए चुने गए हैं। अभी सिर्फ राजस्थान के अलवर, जयपुर, जोधपुर, झुंझनूं समेत विभिन्न एआरओ के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के परिणाम जारी हुए हैं।
इस परीक्षा का आयोजन  22 अप्रैल से 3 मई 2024 तक किया गया था। इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय थलसेना द्वारा जनरल ड्यूटी, टेक्निकल ब्रांच, क्लर्क और ट्रेड्समैन कटेगरी में अग्निवीर के 25,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे अब भर्ती प्रक्रिया के अगले फेज यानी शारीरिक फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होंगे। 

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National