अम्बाला : अम्बाला में हुआ सड़क हादसा , नई बाइक की राइडिंग पड़ी भारी

  1. Home
  2. Breaking news

अम्बाला : अम्बाला में हुआ सड़क हादसा , नई बाइक की राइडिंग पड़ी भारी

ambala


अंबाला के छावनी के एकता विहार चौक निवासी 38 वर्षीय ललित वर्मा की पंचकूला सेक्टर-4 व 12 हाईवे पर रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ललित वर्मा को राइडिंग का शौक था जिसके  चलते पांच दिन पहले ही 16 लाख रुपये की नई कावासाकी निंजा बाइक खरीदी थी। रविवार को वह नई बाइक पर अपने दोस्तों संग शिमला राइड के लिए निकला था। जैसे ही वह पंचकूला सेक्टर-4 व 12 हाईवे पर पहुंचा तो अचानक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर वह अनियंत्रित हो गया। 
देखते ही देखते बाइक पलटते हुए काफी दूर जा गिरी और ललित डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। दूसरे साथियों की मदद से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले नागरिक अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे ऑल केमिस्ट ले गए थे। उपचार के दौरान ललित ने दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। रविवार शाम को छावनी के रामबाग में अंतिम संस्कार हुआ। दी गई जानकारी के अनुसार ललित वर्मा साइंस का काम करता था और शादी के बाद दो बच्चे थे। काफी सालों से उसे बाइक राइडिंग का शौक था और स्पोर्ट्स बाइकों का दीवाना था। पहले भी कई बार वह राइड पर जा चुका है। राइडिंग के शौक के चलते ही पांच दिन पहले बाइक ली थी। 17 मई को ही सोशल मीडिया पर भी अपने परिवार संग नई बाइक लेते हुए की फोटो साझा की थी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National